कौन हैं येशा सागर? WPL 2026 में जिसकी सुंदरता और स्टाइल के कायल हुए फैंस

WPL 2026 के शुरू होते ही येशा सागर का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

Jan 10, 2026, 01:23 PM
Photo Credit : INSTAGRAM/YESHA SAGAR

सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसे आरसीबी ने जीता.

Photo Credit : INSTAGRAM/YESHA SAGAR

इस मैच में अपनी खूबसूरती से मिस्ट्री एंकर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये मिस्ट्री एंकर कौन हैं?

Photo Credit : Instagram/Yesha Sagar

येशा सागर पेशे से एंकर हैं. वह मॉडलिंग और एक्टिंग भी करती हैं हैं.

Photo Credit : instagram/yesha sagar

Yesha Sagar का जन्म पंजाब के कीरतपुर साहिब में हुआ.येशा फिलहाल कनाडा के टोरंटो में रहती हैं.

Photo Credit : Instaram/Yesha Sagar

वह अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और मॉडलिंग करियर को मैनेज करती हैं.

Photo Credit : Instagram/Yesha Sagar

येशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. इसके बाद येशा ने कुछ पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी काम किया.

Photo Credit : Instagram/Yesha Sagar

येशा सागर ने कई बड़े ब्रांड्स के लिए फोटोशूट कराए हैं, जिससे उनकी पहचान एक ग्लोबल मॉडल के रूप में बनी.

Photo Credit : Instagram/yesha sagar