/newsnation/media/media_files/2025/06/03/51ZrlAuXzC9yOPJERgNH.jpg)
प्रेग्नेंसी में मरते-मरते बची थीं ये एक्ट्रेस
/newsnation/media/media_files/2025/06/03/ptofVps7jaj3yRZNE7a8.jpg)
दीया मिर्जा ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें जानलेवा बैक्टीरियल संक्रमण हो गया था, जिसके कारण उन्हें अपने बेटे को समय से पहले जन्म देना पड़ा था.
/newsnation/media/media_files/2025/06/03/avOBbfD9kxShOiL5t4N9.jpg)
दरअसल, एक्ट्रेस ने बताया है कि प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने में उनकी अपेंडिक्स की सर्जरी हुई थी, जिसके कुछ समय बाद उन्हें एक सीरियस बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया. इसी की वजह से उनकी प्रीमेच्योर डिलीवरी हुई थी.
/newsnation/media/media_files/2025/06/03/a3FQT3AEg3rgMcviDkSQ.jpg)
दीया मिर्जा ने बताया कि प्रीमेच्योर डिलीवरी के वक्त आलम यह था कि वह खुद भी मरते-मरते बची थीं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/03/Mkmvs9aQMruQELznwNrd.jpg)
एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरे छठे महीने के आखिर तक हमें एहसास हुआ कि मेरी प्लेसेंटा से ब्लीडिंग हो रही थी और मेरा शरीर सेप्सिस की ओर जा रहा था. अगर बच्चा पैदा नहीं होता, तो हम दोनों में से किसी को भी नहीं बचाया जा सकता था.यह काफी डरावना था.'
/newsnation/media/media_files/2025/06/03/a6fD5Jmi1LZzztKyKrHy.jpg)
दीया मिर्जा ने आगे इंटरव्यू में बताया कि जब वह हॉस्पिटल गईं तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया था कि सिर्फ उनके बच्चे को बचा लिया जाए.लेकिन उनके डॉक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया. अव्यान का जन्म हुआ, लेकिन वो सिर्फ 810 ग्राम के था और तुरंत ICU में चले गए. वहीं, जिया को लगातार IV एंटीबायोटिक्स दिए जा रहे थे.
/newsnation/media/media_files/2025/06/03/51ZrlAuXzC9yOPJERgNH.jpg)
दीया ने बताया, ’48 घंटे बाद पता चला कि मेरे शरीर में मौजूद बैक्टीरिया जानलेवा थे. अव्यान का जन्म होने के सिर्फ 36 घंटे बाद उनकी लाइफ-सेविंग सर्जरी हुई. उसकी आंत में छेद था, इसलिए उन पर स्टोमा (एक मेडिकल प्रक्रिया) लगाया गया. मैं उन्हें हफ्ते में सिर्फ दो बार देख सकती थी और जब तक उनका वजन 2.5 किलो नहीं हुआ, मैं उन्हें गोद में नहीं ले सकती थी.’