आप जिसे ये गिफ्ट कर रहे हैं अगर वो इसका सम्मान ना कर पाए तो इसका दोष आपको लगता है.

Photo Credit : Social Media

मान्यता है कि पानी धन की लक्ष्मी की तरह है. आप गिफ्ट करेंगे तो आपका भाग्य दूसरे को चला जाएगा

Photo Credit : Social Media

कोई भी पौराणिक पुस्तक गिफ्ट करें लेकिन महाभारत ग्रंथ गिफ्ट करने से रिश्तों में दरार आती है

Photo Credit : Social Media

रुमाल गिफ्ट करने से माना जाता है कि जिसे ये मिलता है उसके मन में निराशावाद की भावना पैदा होती है

Photo Credit : freepik.com

धार वाली नुकीली चीजें जैसे चाकू, कटलरी, कैंची गिफ्ट करने से रिश्तों में दूरी आ सकती है

Photo Credit : freepik.com

पर्स या मनी बैग गिफ्ट ना करें इससे हम अपनी सकारात्मक वित्तीय ऊर्जा किसी दूसरे को देते हैं

Photo Credit : freepik.com

जूते या चप्पल गिफ्ट करने से बचें मानते हैं इससे रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ सकता है

Photo Credit : freepik.com

काले कपड़े जीवन में नकारात्मकता का संकेत देते हैं. हिंदू धर्म में इसे शुभ नहीं मानते.

Photo Credit : freepik.com