हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ साल का चौथा महीना है
Photo Credit : Social Media
आषाढ़ माह 23 जून से शुरु हुआ है और 21 जुलाई 2024 को समाप्त होगा.
Photo Credit : Social Media
इस महीने में जगन्नाथ रथ यात्रा, देवशयनी एकादशी समेत कई व्रत-त्योहार पड़ते हैं.
Photo Credit : Social Media
आषाढ़ को श्रहरि का पुरुषोत्तम महीना कहा जाता है, जिसमें किए व्रत, दान-पुण्य का फल मिलता है.
Photo Credit : Social Media
आषाढ़ भगवान विष्णु का प्रिय माह होता है. इस माह में श्री हरि की उपासना बहुत फलदायी होती है.
Photo Credit : Social Media
आषाढ़ में भगवान विष्णु के साथ सूर्य की पूजा करना भी बहुत फलदायी होती है.
Photo Credit : Social Media
किसानों के लिए भी आषाढ़ माह बहुत खास होता है, क्योंकि आषाढ़ से ही वर्षा की शुरुआत होती है.
Photo Credit : Social Media