फेंग शुई के हिसाब से जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वहां गुडलक बना रहता है. इसे दायीं ओर लगाएं.

Photo Credit : freepik.com

धार्मिक मान्यताओं के लिए तो तुलसी का महत्त्व है ही लेकिन इसके औषधिय गुण बीमारियों को दूर रखते हैं

Photo Credit : freepik.com

घर में चमेली के पौधे से आने वाली खुशूब आपके जीवन के तनाव दूर करती है. कोई ऊपरी बाधा नहीं आने देती

Photo Credit : Social Media

ये पौधा ना सिर्फ घर में पॉज़िटिविटी लाता है बल्कि आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि भी करता है.

Photo Credit : Social Media

घर की खूबसूरती बढ़ाने वाला पाम ट्री एयर प्यूरिफाइंग प्लांट है. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी नहीं आती

Photo Credit : Social Media