कहते हैं कि बिना नाग देवता के भोलेनाथ अधूरे है.अब जुलाई में सावन का महीना भी है. नाग पंचमी भी हैं.
Photo Credit : Social Media
इस साल नाग पंचमी 9 अगस्त 2024 को है. नाग पंचमी का पर्व हरियाली तीज के दो दिन बाद आता है.
Photo Credit : Social Media
वहीं सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 9 अगस्त 2024 को प्रात: 12 बजकर 36 मिनट पर होगी.
Photo Credit : Social Media
नाग पंचमी पूजा मुहूर्त - सुबह 05.47 से सुबह 08.27 बजे तक है.
Photo Credit : Social Media
कथा के अनुसार अभिमन्यु के पुत्र राजा परीक्षित की मृत्यु नाग देवता के डंसने से हुई थी.
Photo Credit : Social Media
पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए उनके बेटे जनमेजय ने सर्पों को मारने के लिए नाग दाह यज्ञ किया.
Photo Credit : Social Media
जिसमें संसार के सारे सर्प जलने लगे, सर्पों ने अपने बचाव के लिए आस्तिक मुनि की शरण ली.
Photo Credit : Social Media
मुनि ने राजा जनमेजय को समाझाया और यज्ञ रुकवाया. उस दिन सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी थी.
Photo Credit : Social Media
उस दिन आस्तिक मुनि के कारण नागों की रक्षा हो गई. इसके बाद से नाग पंचमी पर्व मनाने की शुरूआत हुई.
Photo Credit : Social Media