झाड़ू मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है. इसे रखने और इस्तेमाल करने के कई वास्तु नियम भी हैं.
Photo Credit : freepik.com
नए घर में कभी भी पुराना झाड़ू लेकर नहीं जाना चाहिए, पुराने घर की नेगेटिविटी साथ चली जाती है.
Photo Credit : freepik.com
झाड़ू को उल्टा रखना भी अपशकुन माना जाता है, इससे धनहानि होती है और घर में दरिद्रता आती है.
Photo Credit : freepik.com
संध्या के समय या उसके बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए इससे माता लक्ष्मी नाराज़ होती हैं,
Photo Credit : freepik.com
झाड़ू पर पैर रखना अपशकुन माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करना माता लक्ष्मी को ठोकर मारने के समान है.
Photo Credit : freepik.com
घर का छोटा बच्चा अगर झाड़ू लगाने लगे तो ऐसे में घर में अनचाहे मेहमान के आने के योग बनते हैं.
Photo Credit : freepik.com
किसी के बाहर जाते ही झाड़ू नहीं लगाना चाहिए ये अशुभ होता है उसके काम नहीं बनते
Photo Credit : freepik.com