प्रवेश द्वार उत्तर या उत्तर पूर्व में होना चाहिए. कोई दीवार या बड़ा पेड़ फ्लैट के सामने ना हो.

Photo Credit : pixabay.com

क्रॉस वेंटिलेशन खिड़कियों और बालकनी के साथ उत्तर या पूर्व की ओर वाला फ्लैट आदर्श माना जाता है.

Photo Credit : pixabay.com

ऐसा फ्लैट खरीदने से बचें जिसमें उत्तर-पूर्व में किचन हो. दक्षिण-पूर्व की दिशा रसोई के लिए बेस्ट है.

Photo Credit : pixabay.com

सुबह-सुबह सूर्य की किरणें पराबैंगनी किरणों से भरपूर होती हैं जो पानी को शुद्ध करने में मदद करती हैं.

Photo Credit : pixabay.com

फ्लैट में शौचालय और स्नानघर दक्षिण-पश्चिम कोने में या दक्षिण दिशा में बनाए जाने चाहिए

Photo Credit : pixabay.com

वास्तु के अनुसार बच्चों का कमरा उत्तर-पूर्व या उत्तर पश्चिम दिशा पर हो, खिड़की उत्तर की दीवार पर हो

Photo Credit : pixabay.com