ससुराल में नए रिश्तों को विनम्रता और आदर के साथ बनाएंगी तो आपको भी सम्मान मिलेगा.

Photo Credit : freepik.com

ससुराल में बहु को उनके सास-ससुर और परिवार के सदस्यों की मदद के लिए पहले हाथ बढ़ाना चाहिए

Photo Credit : freepik.com

कई बार बात समझ ना आने पर बिना सोचे समझे प्रतिक्रिया ना दें, पति ही नहीं सास-ससुर के साथ भी मधुर रहें

Photo Credit : freepik.com

ससुराल में उनके सांस्कृतिक मान्यताओं और नियमों का सम्मान करें. उनके रीति-रिवाज़ भी निभाएं.

Photo Credit : freepik.com

आप खुश होंगी तभी सबके साथ खुशी से रह पाएंगी. अपने लिए खाली समय जरुर निकालें मानसिक शांति मिलेगी

Photo Credit : freepik.com

अपनी व्यक्तिगत पहचान और स्थान का सम्मान करें और ससुराल की मान्यताओं का भी सम्मान करें

Photo Credit : freepik.com

आप ससुराल में उपयोगी होने का प्रयास करें, चाहे वो घर के काम हों या किसी अन्य तरह के सहयोग.

Photo Credit : freepik.com

बहु को अपनी दिक्कतों, आपत्तियों और चुनौतियों को ससुराल के सदस्यों के साथ खुलकर बात करनी चाहिए

Photo Credit : freepik.com