घर एकदम साफ रहना चाहिए और कबाड़ एकदम ना रखें. ऐसा करने से बरकत बनी रहेगी.

Photo Credit : freepik.com

पुरानी या रुकी हुई घड़ी धनागमन भी रोक देती है इसलिए इसको घर से बाहर निकालें.

Photo Credit : freepik.com

पुराने कपड़े घर में ना रखें.. इसे आप गरीबों में बांट सकते हैं. इससे बरकत पर असर पड़ता है

Photo Credit : freepik.com

घर के आगे या नार्थ साइड की तरफ गड्ढ़ा है तो उसे भरवा दें. नहीं तो धन हानि होती है.

Photo Credit : freepik.com

घर का मेन गेट अगर साउथ की ओर है तो पिरामिड या लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाएं.

Photo Credit : freepik.com

घर का गेट अगर आवाज करता हो तो दरवाजे के ज्वाइंट प्वाइंट में ऑयल डालें

Photo Credit : freepik.com

टीवी और फ्रीज को उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके लगाएं. इससे घर में बरकत होती है.

Photo Credit : freepik.com