हिंदू धर्म में तिलक लगाने के अलग अलग महत्व है. माना जाता है कि माथे को सूना रखना शुभ नहीं होता हैं.
Photo Credit : social media
हमारे हिंदू धर्म में कई तरह के तिलक होते है. लेकिन हर तिलक का अपना नाम है और अपनी पहचान है.
Photo Credit : social media
माथे पर उल्टा त्रिकोण जिसके ऊपर की लकीर ना बनी हो उसे वैष्णव तिलक कहते है.
Photo Credit : social media
सीधे शब्दों में कहें तो इसे V शेप में लगाया जाता है.
Photo Credit : social media
यह तिलक नाक के बीच से शुरु हो कर सिर तक लगाया जाता हैं. इस तिलक को आप सिर्फ गोपी चंदन से लगा सकते है
Photo Credit : social media
वैष्णव तिलक का नाम भगवान विषणु और भगवान कृष्ण के नाम पर रखा गया है.
Photo Credit : social media
वैष्णव तिलक लगाने से आपको गोलोक में श्री राधा रानी और श्री कृष्ण के चरणों में जगह मिलती है.
Photo Credit : social media
तिलक लगाने से दान करने जितना पुण्य प्राप्त होता है.
Photo Credit : social media
तिलक से1000 अश्वमेध यज्ञ और 10000 राजसूय यज्ञ के बराबर का फल मिलता है.
Photo Credit : social media
इसके साथ ही नकारात्मकता दूर होती है और भगवान कृष्ण और भगवान विष्णु की कृपा होती है.
Photo Credit : social media