Shani Upay : नए साल पर करें ये काम, शनिदेव हो जाएंगे प्रसन्न!
शनि ऐसे देवता है अगर प्रसन्न हो जाएं तो गरीब को पल भर में धनवान बना देते हैं.
इसलिए नए साल 2025 में इसे शनिदेव को जरूर समर्पित करना चाहिए.
आइये जानते हैं 01 जनवरी 2025 को किन किन कामों को करने से शनि प्रसन्न होंगे.
Photo Credit : News Nation
नए साल के पहले दिन भगवान शिव की पूजा करें. इससे शनि देव प्रसन्न होंगे.
नए साल के दिन गरीब-असहाय की मदद करें उन्हें कपड़े अन्न, धन जैसी चीजें का दान करें.
साल के पहले दिन शाम में पीपल के पेड़ के नीच दीप जलाने से शनि प्रसन्न होते हैं.
शनिदेव को कर्म के देवता कहा जाता है. इसलिए 01 जनवरी को अच्छे काम करने का संकल्प लें.