जानिए साल 2025 में शनिदेव किन राशियों पर देंगे शुभ और किन पर अशुभ परिणाम!
हिन्दू पंचांग के अनुसार साल 2025 में शनि अपनी राशि बदलेंगे.
सिंह,वृश्चिक,मकर,कुंभ,मीन वालों के लिए शनि देव कर्म के अनुसार फल देंगे.
माना जाता है शनि देवता ज्ञान, शुद्धता और धर्म को अधिक महत्व देते हैं.
ऐसा माना जाता है जो लोग ज्ञान का प्रयोग गलत कार्यों के लिए करेंगे वो शनि के निशाने पर रहेंगे.
शनि देव 2025 में मेष, वृषभ, धनु राशि वालों के ऊपर क्रोधित रहेंगे.
शनि देव धन और सेहत की हानि देकर जीवन में परेशानी पैदा कर सकते हैं.
मिथुन, तुला, मकर राशि वालों को जॉब, करियर के लिए समय अच्छा रहेगा.