सूर्योदय के समय शनिदेव की पूजा नहीं करनी चाहिए. यह समय सूर्यदेव का होता है.

Photo Credit : SOCIAL MEDIA

शनिदेव की पूजा करते समय कभी भी उनकी आंखों में न देखें. इससे शनिदेव नाराज हो सकते हैं.

Photo Credit : SOCIAL MEDIA

शनिदेव की पूजा में लाल रंग का प्रयोग न करें. लाल रंग राहु का प्रतीक है, जो शनि का शत्रु माना जाता है

Photo Credit : SOCIAL MEDIA

शनिदेव की पूजा में तांबे के बर्तनों का प्रयोग न करें. पीतल या कांसे के बर्तनों का प्रयोग करें.

Photo Credit : SOCIAL MEDIA

शनिदेव की पूजा से पहले और पूजा के दिन मांस-मदिरा का सेवन न करें.

Photo Credit : SOCIAL MEDIA

शनिदेव को दान में काले वस्त्र नहीं देना चाहिए. नीले रंग के वस्त्र दान करें.

Photo Credit : SOCIAL MEDIA

शनिदेव की पूजा पूरी विधि-विधान से करें. पूजा बीच में न छोड़ें.

Photo Credit : SOCIAL MEDIA