रक्षाबंधन बाद ये 3 राशियां रहें सावधान
रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 19 अगस्त को सावन की पूर्णिमा पर मनाया जाएगा
इस बार रक्षाबंधन पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जैसे सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और धनिष्ठा नक्षत्र
इन सभी शुभ योगों के बावजूद, इस बार कुछ अशुभ योग भी बन रहे हैं, जो तीन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं
इनमें भद्रा और पंचक की छाया और 18 अगस्त को उल्टी चाल में चल रहे शनि का नक्षत्र परिवर्तन शामिल है
इस परिवर्तन का असर इन 3 राशि के जातकों पर पड़ सकता है
रक्षाबंधन बाद मिथुन राशि वाले जातकों को बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी
व्यापारियों को कारोबार में कुछ विवादों का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस में गिरावट आ सकती है
तुला राशि के व्यापारियों को व्यापार में ग्रोथ न होने से चिंताएं बढ़ सकती हैं. राजनीति से जुड़े जातकों को सावधान रहना होगा
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next