आपके जन्म की तिथि से आपके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. किस दिन, महीने और साल आप पैदा हुए.
Photo Credit : pixabay.com
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2,11, 20 या 29 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा.
Photo Credit : pixabay.com
स्वामी ग्रह चन्द्रमा है, अत्यंत कल्पनाशील, भावुक होते है. स्वभाव भी चांद की तरह शीतल और शांत होता है
Photo Credit : pixabay.com
ये लोग बौद्धिक कार्यों में ज्यादा सफल साबित होते हैं. नौकरी ही नहीं बल्कि व्यापार में भी खूब नाम
Photo Credit : pixabay.com
ये लोग प्यार के रिश्ते को बहुत ईमानदारी से निभाते हैं. भावुक और कोमल दिल के होते हैं.
Photo Credit : pixabay.com
ये लोग सेंसटिव होते हैं. इन्हें वहम या शक करने की आदत से बचना चाहिए. आसानी से बीमार हो सकते हैं
Photo Credit : pixabay.com
मूलांक 2 का स्वामी चंद्रमा माना गया है. इनके बहुत दोस्त होते हैं. शुभ अंक 7 और रंग गुलाबी है.
Photo Credit : pixabay.com