15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो चुके हैं, कोई नवरात्रा घट-बढ़ नहीं रहा, 24 अक्टूबर को दशहरा है
Photo Credit : pexels.com
22 अक्टूबर को दूर्गा अष्टमी और 23 अक्टूबर को राम नवमी मनायी जाएगी
Photo Credit : pexels.com
नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाले व्यक्ति को इन 9 दिनों में दाढ़ी-मूंछ, नाखून और अपने बाल नहीं कटवाते
Photo Credit : pexels.com
घर में कलश स्थापना, अखंड ज्योति या माता की चौकी रखी है तो कभी भी अपने घर को खाली छोड़कर न जाएं.
Photo Credit : pexels.com
नवरात्र के दौरान रसोई में बनने वाले भोजन में प्याज, लहसुन और नॉन वेज नहीं बनाना चाहिए।
Photo Credit : freepik.com
नवरात्र को दौरान व्रत रखने वाले व्रती को काले कपड़े धारण करने और दिन में सोने से बचना चाहिए।
Photo Credit : freepik.com
नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
Photo Credit : pexels.com
कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, फल, आलू, मेवे, मूंगफली व्रती खा सकते हैं.
Photo Credit : pexels.com