आप अपना लकी डे अपनी डेट ऑफ बर्थ से जान सकते हैं. DOB का जोड़ करके जो अंक मिलता है वो मूलांक होता है
Photo Credit : freepik.com
जैसे आपका जन्म 26 तारीख को हुआ है तो 2+6=8, आपका मूलांक 8 हुआ तो आप इस अंक के अनुसार अपना लकी डे जान
Photo Credit : freepik.com
अंक 1 के लिये शुभ दिन रविवार का होता है. आप कोई भी शुभ कार्य इस दिन कर सकते हैं
Photo Credit : freepik.com
अंक 2 के लिये सोमवार का दिन सौभाग्यशाली माना जाता है. इंटरव्यू के लिए भी ये दिन अच्छा है
Photo Credit : freepik.com
अंक 3 के लिये बृहस्पतिवार यानि गुरुवार का दिन शुभ माना जाता है. पैसों का लेनदेन इस दिन करें
Photo Credit : freepik.com
अंक 4 के लिये शनिवार काफी शुभ दिन कहा जा सकता है. कोई भी नई डील साइन करें
Photo Credit : freepik.com
अंक 5 के लिये बुधवार का दिन खास होता है. इसी दिन इनकी तरक्की के योग भी बनते हैं
Photo Credit : freepik.com
अंक 6 के लिये शुक्रवार का दिन विशेष सौभाग्यशाली कहा जा सकता है. धनलक्ष्मी का आग्मन होता है
Photo Credit : freepik.com
अंक 7 के लिये रविवार का दिन अच्छा होता है. कोई भी मंगलकार्य इस दिन कर सकते हैं
Photo Credit : freepik.com
अंक 8 के लिये शनिवार का दिन शुभ माना जाता है. आपको बड़ा काम इसी दिन बनेगा
Photo Credit : freepik.com
अंक 9 के लिये मंगलवार का दिन सौभाग्यशाली कहा जा सकता है. हर लिहाज से ये दिन शुभ है
Photo Credit : freepik.com