कार खरीदते समय सभी ये चाहते हैं कि उनकी नंबर प्लेट पर लकी नंबर लिखा हो लेकिन...

Photo Credit : freepik.com

कार का लकी नंबर भाग्यांक से निकाला जाता है, पूरी जन्मतिथि को जोड़कर ये नंबर मिलता है

Photo Credit : freepik.com

अगर जन्मतिथि 22.04.1996 है तो 2+2+4+1+9+9+6=33=3+3=6, भाग्यांक 6 हुआ

Photo Credit : freepik.com

1, 2, 4 और 7, जिस नंबर प्लेट का टोटल इनमें से कोई भी एक आ रहा हो वो कार का नंबर लकी होगा

Photo Credit : freepik.com

1, 2, 4 या 7 मूलांक वाला वाहन अच्छा रहेगा. गलती से भी 9 मूलांक वाला वाहन ना खरीदें.

Photo Credit : freepik.com

भाग्यांक 3 वाले लोग 3, 6 या  9 अंक वाला वाहन खरीदें. ये कार इनके लिए लकी रहेगी

Photo Credit : freepik.com

भाग्यांक 4 वालों के लिए 4, 1, 2 या 7 अंक वाले वाहन शुभ होंगे. ये इनके मित्र नंबर हैं

Photo Credit : freepik.com

जिसके सारे नंबरो  को जोड़कर टोटल 5 मिलें वो आपके लिए सबसे ज्यादा लकी होगा

Photo Credit : freepik.com

3, 6 या 9 नंबर वाली कार खरीदनी चाहिए. ये आपके लिए लकी रहेगी

Photo Credit : freepik.com

इनके लिए 7, 1, 2 या 4 नंबर लक्की होगा. इन्हें इसी महीने में कार खरीदने से और फायदा हो सकता है.

Photo Credit : freepik.com

इन्हें ऐसी गाड़ी खरीदने चाहिए जिसका पूरा नंबर जोड़ने के बाद 8 आए. ये इनकी तरक्की में इनका साथ देगी

Photo Credit : freepik.com

9 ,3 या 6 नंबर आपके लिए लकी होगा. आप अपना कोई भी शुभ कार्य इन्हीं तारीखों पर कर सकते हैं.

Photo Credit : freepik.com