हिंदू धर्म में हर परंपरा के अपने ही महत्व है. हर किसी की अलग ही मान्यता है.
Photo Credit : Social Media
ऐसा माना जाता है कि दही शक्कर खाने से कुंडली में चद्रमा मजबूत होती है
Photo Credit : Social Media
ज्योतिष के अनुसार दही और शक्कर खाने से चंद्र ग्रह से शुभ फल मिलता है.
Photo Credit : Social Media
दही शक्कर खाने से मस्तिष्क भी शांत रहता है.
Photo Credit : Social Media
जब भी हम एग्जाम देने जाते है या किसी काम से बाहर जाते है. तो दही शक्कर जरूर खा कर जाते हैं.
Photo Credit : Social Media
आपने देखा होगा कि भगवान शिव का अभिषेक भी दही से किया जाता है.
Photo Credit : Social Media
दही में मिनरल्स और विटामिन भी पाए जाते है. जो बॉडी को ठंडक देते है.
Photo Credit : Social Media
शक्कर में ग्लूकोज होता है, जो आपकी बॉडी को एनर्जी देती है.
Photo Credit : Social Media