हर साल ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है.
Photo Credit : social media
इस साल ये यात्रा 7 जुलाई से शुरु हो रही है. यह यात्रा हर साल आषाढ़ महीने में निकाली जाती है.
Photo Credit : social media
इस यात्रा में भगवान कृष्ण,उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा सुंदर वस्त्र और रथों में रथ यात्रा करत हैं
Photo Credit : social media
रथ को बनाने के लिए दारु नाम की नीम की लकड़ियों का इस्तेमाल होता है.
Photo Credit : social media
ये पवित्र और हल्की होती है. इस यात्रा की शुरुआत 12वीं सदी में हुई थी.
Photo Credit : social media
एक बार भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ रथ पर बैठ कर नगर दिखाने के लिए निकले थे.
Photo Credit : social media
मान्यता है कि जो भी रथ यात्रा में शामिल होता है. उसके जीवन के दुख- दर्द खत्म हो जाते है.
Photo Credit : social media
वहीं श्री कृष्ण के रथ का रंग लाल और पीला होता है.
Photo Credit : social media
सुभद्रा जी के रथ का रंग लाल और काला होता है. तो बलराम जा के रथ का रंग हरा और लाल होता है.
Photo Credit : social media