गणेश चतुर्थी पर बप्पा की स्थापना करने वाले लोग धूमधाम से अनंत चतुर्दशी के दिन उनकी विसर्जन करते हैं.
Photo Credit : pixabay.com
गणेश विसर्जन से पहले भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं, जिसके नियम हैं...
Photo Credit : Social Media
गणेश जी पूजा करते समय उन्हें मोदक,दूर्वा और फल जरूर अर्पित करें. आप पर सदा उनकी कृपा बनीं रहेगी
Photo Credit : pixabay.com
गणेश जी पूजा करते समय उन्हें मोदक,दूर्वा और फल जरूर अर्पित करें. आप पर सदा उनकी कृपा बनीं रहेगी
Photo Credit : Social Media
इसके बाद गणेश आरती करें. आरती करने के बाद गणेश से विदा लेने की प्रार्थना करें.
Photo Credit : pixabay.com
जहां पर भगवान गणेश पिछले 10 दिनों से स्थापित हैं वहां से उनकी प्रतिमा को ध्यान और सम्मान से उठा लें
Photo Credit : Social Media
प्रतिमा को लकड़े के पटे पर जिसमें लाल या गुलाबी कपड़ा बिछा हो वहां पर रख दें
Photo Credit : Social Media
फिर गणेश जी की प्रतिमा के ऊपर गंगाजल का छिडकाव करें. इसे शुभ माना जाता है.
Photo Credit : Social Media
इसके बाद गणेशजी की मूर्ति के साथ सभी तरह की सामग्री को एक पोटली में बांध कर प्रतिमा के पास रख दें.
Photo Credit : Social Media
अब गणेशजी की मूर्ति को बहते हुए जल में विसर्जित कर दें. इस समय अपनी मनोकामना जरुर मन में रखें.
Photo Credit : Social Media
इसके बाद अंत में अगले वर्ष दोबारा से आने की कामना करें. हाथ जोड़कर उनका शुक्रिया जरुर अदा करें
Photo Credit : Social Media