नारियल को काले कपड़े में बांधकर सिलकर घर से बाहर लटका दें. घर पर बुरी नजर का प्रभाव नहीं पड़ेगा.
Photo Credit : freepik.com
साबुत फिटकरी लें, नजर लगी दुकान पर 31 बार उसारें, पीछे देखे बिना चौराहे पर उत्तर दिशा में फेंक दें
Photo Credit : freepik.com
थोड़ी सी राई, नमक, आटा और सात सूखी लाल मिर्च लेकर पीड़ित व्यक्ति के सिर पर 7 बार घुमाकर आग में डाल दे
Photo Credit : freepik.com
घर के पास पेड़ की जड़ में शाम को थोड़ा सा कच्चा दूध डालकर गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, नज़रदोष दूर होगा
Photo Credit : freepik.com
मंगलवार को हनुमान मन्दिर जाकर हनुमान जी के कन्धे का सिंदूर लाकर लगाने से बुरी नजर का प्रभाव दूर होगा
Photo Credit : freepik.com
पुराने कपड़े की सात चिंदियां लेकर सिर पर से 21 बार उसारकर आग में जलाने से बच्चे को लगी नजर समाप्त हो
Photo Credit : freepik.com
बच्चे को बुरी नज़र से बचाने के लिए पीली कौड़ी में छेद करके बच्चे को पहनाएं. इससे उसे नजर नहीं लगेगी
Photo Credit : freepik.com
नए मकान की चौखट पर काले धागे से पीली कौड़ी बांधकर लटका दें. इससे उस पर बुरी नजर नहीं लगती है.
Photo Credit : freepik.com