कार्तिक मास की अमावस्या इस साल 12 नवंबर से शुरु होकर 13 नवंबर तक है. दिवाली 12 तारीख को ही मनाएंगे.

Photo Credit : pexels.com

दिवाली के दिन सूर्यास्त शाम के समय 05 बजकर 29 मिनट पर होगा. जिसके बाद प्रदोष काल शुरु होगा.

Photo Credit : pexels.com

लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 05:39 बजे से शाम 07:35 बजे तक है. इस 1 घंटे 56 मिनट में लक्ष्मी पूजा करे

Photo Credit : pexels.com

लक्ष्मी पूजा निशिता मुहूर्त रात 11:39 बजे से लेकर देर रात 12:32 बजे तक है. मंत्रों को सि​द्ध करें

Photo Credit : pexels.com

इस बार दिवाली की लक्ष्मी पूजा सौभाग्य योग और स्वाती नक्षत्र में होगी.

Photo Credit : pexels.com

दिवाली को प्रात:काल से आयुष्मान योग है, जो शाम 04 बजकर 25 मिनट तक रहेगा.

Photo Credit : pexels.com

उसके बाद से सौभाग्य योग प्रारंभ होगा, जो अगले दिन दोपहर 03:23 बजे तक है. ये दोनों ही शुभ योग हैं.

Photo Credit : pexels.com

स्वाती नक्षत्र प्रात:काल से लेकर रात तक है. 13 नवंबर को 02:51 एएम पर स्वाती नक्षत्र का समापन होगा.

Photo Credit : pexels.com