छोटी दीवाली या नरक चतुर्थी पर 14 दीये जलाने का काफी महत्व है. जानिए कहां पर दीये जलाएं.
Photo Credit : pexels.com
पहला दीया रात में घर से बाहर दक्षिण की ओर मुख कर कूड़े के ढेर के पास रखा जाता है।
Photo Credit : pexels.com
दूसरा दीये को आप सुनसान देवालय में रख दें. मंदिर में घी का दीपक जलाने से कर्ज उतरता है.
Photo Credit : pexels.com
तीसरे दीये को मां लक्ष्मी के समक्ष जलाए और चौधा दीया माता तुलसी के समक्ष जलाते हैं।
Photo Credit : pexels.com
इस दौरान पांचवां दीया घर के दरवाजे के बाहर जलाता है और छठा पीपल के पेड़ के नीचे।
Photo Credit : pexels.com
सातवां दीया किसी मंदिर में जलाए। वहीं आठवां दीया घर में जहां कूड़ा रखा जाता है उस जगह पर जलाए।
Photo Credit : pexels.com
नौवां दीया घर के बाथरूम में जलाए और दसवां दीया घर की छत की मुंडेर पर।
Photo Credit : pexels.com
ग्यारहवां दीया घर की छत और बारहवां दीया खिड़की के पास जलाए।
Photo Credit : pexels.com
तेरहवें दिये को बरामदे में जलाकर रख दें। चौदहवां दीया रसोई में जलाए।
Photo Credit : pexels.com