बाजारों में मिलने वाले या फूलों और अशोक के पत्तों से बने बंदनवार को मंदिर में बांध सकते हैं.

Photo Credit : social media

बंदनवार लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इसे देखकर घर के लोगों का भी मन प्रसन्न रहता है.

Photo Credit : social media

मंदिर की सजावट के लिए जगमगाती छोटी-छोटी रोशनियों वाली एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo Credit : social media

रंगीन कागजों से फूल, झालर, लालटेन, झूमर आदि बनाकर भी घर-मंदिर को सजा सकते हैं.

Photo Credit : social media

मिट्टी के बड़े टब जैसे बर्तन में फ्लोटिंग कैंडल, फ्लोटिंग फ्लावर पेटल्स लगाएं.

Photo Credit : social media

बारिश का मौसम होने की वजह से सावन में घर और मंदिर को साफ रखने पर ध्यान दें.

Photo Credit : social media