जो लोग रोज गाय माता की सेवा करते हैं उन पर मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और धन-दौलत की वर्षा करती हैं
Photo Credit : freepik.com
गाय के रोज हरा चारा खिलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. बुधवार को ये उपाय करने से संकट दूर होते हैं
Photo Credit : freepik.com
गाय के गले और पीठ को सहलाने से व्यक्ति को रोगों से मुक्ति मिलती है और सेहत अच्छी रहती है.
Photo Credit : freepik.com
नवग्रहों की शांति के लिए भी गाय के कुछ खास उपाय खास दिन करने चाहिए.
Photo Credit : freepik.com
लाल रंग की गाय की सेवा और गरीब ब्राह्मण को गोदान करने से कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है
Photo Credit : freepik.com
शनि की दशा, अन्तर्दशा और साढ़ेसाती के समय काली गाय का दान मनुष्यों को कष्टों से मुक्ति दिलाता है.
Photo Credit : freepik.com
कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए गायों को हरा चारा खिलाने से राहत मिलती है.
Photo Credit : freepik.com
पितृदोष होने पर गाय को प्रतिदिन या अमावस्या को रोटी, गुड़, चारा आदि खिलाना चाहिए.
Photo Credit : freepik.com
गाय की सेवा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर भक्तों को मानसिक शांति और सुखमय जीवन का वरदान देती हैं.
Photo Credit : freepik.com
स्नान के बाद गाय की पूजा करने से 33 करोड़ देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. दिन शुभ रहता है
Photo Credit : freepik.com
घर की पहली रोटी गाय के लिए निकालें इससे आपके घर परिवार पर आने वाले कष्ट पहले ही दूर हो जाएंगे.
Photo Credit : freepik.com