/newsnation/media/media_files/2025/06/19/new-projec-2025-06-19-10-23-10.jpg)
कोरिया में पलक तिवारी का दिखा ग्लैमरस अंदाज
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/new-project-edced-2025-06-19-10-23-34.jpg)
टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों साउथ कोरिया ट्रिप पर हैं. इसी बीच हाल ही में पलक ने कोरिया ट्रिप से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/new-projectdsv-ds-2025-06-19-10-24-03.jpg)
इन तस्वीरों में पलक साउथ कोरिया की खूबसूरत वादियों में अपने स्टनिंग लुक्स से फैंस का दिल जीत रही हैं.पलक ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह हल्के नीले रंग के हानबोक में नजर आ रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/new-projec-2025-06-19-10-23-10.jpg)
बता दें कि कोरियन ड्रामे में अक्सर वहां की राजकुमारियों को हानबोक में देखा जाता है. ये ड्रेस कोरिया की पारंपरिक ड्रेस है. इस ड्रेस में पलक तिवारी भी बिल्कुल कोरियन प्रिंसेस लग रही हैं. उनका यह एलिगेंट और परी जैसा लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/new-projectdsv-ds-2025-06-19-10-25-05.jpg)
पलक ने इस लुक में अलग-अलग लोकेशन पर फोटोशूट कराया ह, जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती दिख रही हैं. इस फोटो में पलक पकोरियन हार्ट बनाकर पोज देती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही वे हेयर बो भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/new-project-v-df-v-2025-06-19-10-25-28.jpg)
पलक ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “क्योंकि मैं हूं मिस PT कोरिया।”