दुबई में कई महंगे होटल हैं लेकिन होटल एटलांटिस का ये 'द रॉयल' स्वीट अपने आप में बेहद खास है.
Photo Credit : atlantistheroyal/Instagram
यहां स्वीमिंग पूल, बैडरूम, ऑफिस, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम जैसी कई चीजे हैं.
Photo Credit : atlantistheroyal/Instagram
इस पूरे पेंटहाउस की थीम, गोल्ड और वाइट है, जिसकी खूबसूरती आप देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे.
Photo Credit : atlantistheroyal/Instagram
इस पेंटहाउस स्वीट में 4 बेडरूम और 4 लेविश बाथरूम हैं जिसे वाइट मार्बल से बनाया गया है.
Photo Credit : atlantistheroyal/Instagram
होटल के इस महंगे स्वीट में आपको प्राइवेट बार, गेम रूम और एक प्राइवेट मूवी थिएटर भी मिलता है.
Photo Credit : atlantistheroyal/Instagram
होटल के इस 'द रॉयल मेंशन' का $100,000 यानी लगभग 83 लाख रुपए एक रात का किराया है.
Photo Credit : atlantistheroyal/Instagram
इतनी कीमत में आप नोएडा में 3 बीएचके फ्लैट खरीद सकते हैं.
Photo Credit : atlantistheroyal/Instagram
इस होटल से आप बुर्ज खलीफा, अरेबियन गल्फ जैसे खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.
Photo Credit : atlantistheroyal/Instagram