कबूतर की गिनती बुद्धिमान पक्षियों में होती है
Photo Credit : Pexels
यही कारण है कि कबूतर को जासूस पक्षी भी कहा जाता है
Photo Credit : Pexels
हाल ही में मुंबई पुलिस ने भी एक संदिग्ध चीनी जासूस कबूतर को आठ महीने की हिरासत के बाद रिहा किया
Photo Credit : Pexels
ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये सच में जासूसी करते हैं?
Photo Credit : Pexels
कबूतर एक ऐसा पक्षी है, जिसका ऐतिहासिक रूप से इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जाता है
Photo Credit : Pexels
International Spy Museum की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रथम विश्व युद्ध के दौरान कबूतरों पर कैमरे..
Photo Credit : Pexels
कैमरे लगे होते थे और उन्हें दुश्मन के इलाके में छोड़ दिया गया था
Photo Credit : Pexels
जब पक्षी दुश्मन के इलाके में उड़ रहे होते थे तो इलाके की सारी फोटो कैमरे से क्लिक कर लेते थे
Photo Credit : Pexels
इतना ही नहीं अपनी गति और मौसम की परवाह किए बिना बेस पर लौटने की क्षमता होती थी
Photo Credit : Pexels
इसी कारण वे दुश्मन देश में संदेश पहुंचाने के भी प्रभारी थे
Photo Credit : Pexels
ऐसे कई युद्ध में कबूतरों की जासूरी की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कई बार कबूतर पकड़ गए
Photo Credit : Pexels