भारत के इस शहर में कल मनाया जाएगा टमाटर महोत्सव

आपने टमाटर महोत्सव के बारे में बहुत सुना होगा या फिल्मों में भी देखा होगा.

यह स्पेन का एक प्रसिद्ध महोत्सव है, जिसमें लोग टमाटर से होली खेलते है.

लेकिन इस बार टमाटर महोत्सव का आयोजन भारत में पहली बार होने जा रहा है.

भारत का पहला टमाटर महोत्सव का नाम'टोमा टेरा' है.

टमाटर महोत्सव हैदराबाद के एक्सपेरियम इको पार्क में 11 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा.

यह टोमा टेरा फेस्टिवल स्पेन के प्रसिद्ध ला टोमैटिना फेस्टिवल से प्रेरित है.

इस महोत्सव में लोग आपस में टमाटर फेंककर होली जैसे खेलते हैं