रोज डे पर दुनिया के सबसे महंगे गुलाब के बारे में जानिए
07 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार से वैलेंटाइन वीक से शुरू हो गया है.
इस दिन से पूरी दुनिया वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे मना रही है.
इस दौरान लोग एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार को विश कर रहे हैं.
लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का सबसे महंगा गुलाब कौन सा है.
जानकारी के मुताबिक दुनिया का सबसे महंगा गुलाब जूलियट रोज होता है.
जूलियट रोज गूलाब के एक गुलदस्ते की कीमत 130 करोड़ रूपये है.
इस गुलाब में पीला, सफेद और गुलाबी रंग का मिक्स होता है.