वर्तमान समय में इंडियन एयरफोर्स के पास 160 विमान है जिसमें 30 ट्रेनिंग के लिए.

Photo Credit : Social Media

भारत में जगुआर लड़ाकू विमान का निर्माण HAL कर रहा है. ये सिंगल और डबल सीटर वाला विमान है.

Photo Credit : Social Media

इसकी लंबाई 55.3 फीट है. वहीं इसके विंगस्पैन 28.6 फीट है. इस विमान की लंबाई 16.1 फीट है.

Photo Credit : Social Media

वहीं इसका वजन 15700 किलोग्राम है. जगुआर विमान में 2 रोल्स रॉयस टर्बोमेका अडोर एमके.102K इंजन है.

Photo Credit : Social Media

वहीं 4200 लीटर का टैंक फ्यूल है. वहीं इसकी स्पीड 1350- 1902 KMPH है.

Photo Credit : Social Media

इसमें गन लगे हैं जो प्रति मिनट 150 गोलियां निकालता है. ये 4500 किलो तक वजन उठा सकता है.

Photo Credit : Social Media

इसमें हवा से हवा में मारने वाले कई मिसाइल और वेपन लगे हैं.

Photo Credit : Social Media