क्या आपने कभी सोचा है कि कुआं गोल क्यों होता है?
Photo Credit : Pexels
इन सवालों को पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों होता है?
Photo Credit : Pexels
तो आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत नहीं है. आइए हम आपको बताते हैं.
Photo Credit : Pexels
कुएं गोल इसलिए बनाये जाते हैं ताकि पानी का दबाव बराबर बना रहे.
Photo Credit : Pexels
दुनिया भर में आपने जितने भी कुएं देखे होंगे, उनमें से लगभग सभी गोल ही होते हैं.
Photo Credit : Pexels
अब सवाल है कि ये स्क्वायर क्यों नहीं होता है?
Photo Credit : Pexels
चौकोर आकार के कुएं इसलिए नहीं बनाए जाते क्योंकि उनकी आयु कम हो जाती है.
Photo Credit : Pexels
क्योंकि चौकोर आकार के कुओं में पानी दबाव सहन नहीं कर पाता. ये कुएं समय से पहले ही ख़त्म हो जाते हैं
Photo Credit : Pexels