साल 2024 का ओलंपिक जिसका आयोजन पेरिस में किया गया है जो 26 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा
हम ओलंपिक में 5 गोलाकार रिंग सालों से देखते आ रहे हैं
लेकिन क्या आपने कभी सोचा ओलंपिक के 5 छल्लों का क्या मतलब होता है
ओलंपिक के 5 छल्ले का रंग नीला, पीला, काला, हरा और लाल होता है
इस गोलाकार रिंग की रचना IOC के पूर्व अध्यक्ष पिएर डू कूबर्टिन ने की थी
ओलंपिक के 5 छल्ले का रंग दुनिया के 5 बड़े महाद्वीपों का प्रतीक हैं
जिसमें अफ्रीका, उत्तर और दक्षिण अमेरिका, एशिया, यूरोप और ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप हैं
इन महाद्वीप के आसपास आने वाले सभी देशों को एक ही महाद्वीप में गिना जाता है.
All photos credit social media