रात के पढ़ने में अगर नींद आती है तो ये काम कर सकते हैं.
पढ़ाई का सही समय तय करें- तय करें कि आप कब सबसे ज्यादा अलर्ट महसूस करते हैं.
डिस्ट्रैक्शन से बचें- मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाएं.
लाइट और माहौल सही रखें-अच्छी रोशनी और शांत जगह का चुनाव करें.
शॉर्ट ब्रेक लें-हर 45-50 मिनट पढ़ाई के बाद 5-10 मिनट का ब्रेक लें.
हाइड्रेटेड रहें- पानी पीते रहें और हल्का भोजन करें.
एक लक्ष्य तय करें- छोटे-छोटे टारगेट बनाएं और पूरा करें.
ये टिप्स एग्जाम के लिए आएगी काम