त्वचा के दाग-धब्बों और एजिंग प्रॉब्लम को छूमंतर कर देगा ये फल

ऐसे करें इस्तेमाल

पपीते को स्किन पर लगाने के लिए सबसे पहले पपीते के गूदे को निकाल लें और उसमें से बीज अलग कर दें. फिर इसमें थोड़ा-सा शहद और दूध मिलाएं.

इसे पैच टेस्ट करने के लिए हाथ या कान के पीछे लगाकर देखें. अगर कोई एलर्जी न हो, तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें.

पपीता स्किन के सेल्स को हाइड्रेट करता है. इससे त्वचा रूखी और बेजान नहीं दिखती. इससे फ्लेकी स्किन होने की समस्या भी दूर होती है.

पपीते में पैपीन, विटामिन-ए और सी पाया जाता है, जो स्किन की रंगत निखारने में मदद करता है. इसे लगाने से स्किन ग्लोइंग और साफ नजर आती है.

पपीता स्किन के सेल्स को हाइड्रेट करता है. इससे त्वचा रूखी और बेजान नहीं दिखती. इससे फ्लेकी स्किन होने की समस्या भी दूर होती है.

ये स्किन के डेड सेल्स को साफ करके पोर्स को क्लॉग होने से बचाता है. इसलिए एक्ने की सम्स्या कम होती है. ये एक्ने के निशान कम करने में भी मदद करता है.

पपीते में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी कोलाजेन बनाने में मदद करते हैं. इसलिए इसे लगाने से एजिंग की समस्या कम होती है.