सुबह की एक कप कॉफी आपके पूरे दिन का मूड सेट कर सकती है.

Photo Credit : social media

लोग घर पर अलग-अलग तरह की कॉफी बनाना और स्वाद लेना पसंद करते हैं.

Photo Credit : social media

आइए जानते हैं कि आप घर पर फोमी कॉफी कैसे बनाएं, सबसे पहले दूध को उबाल लें.

Photo Credit : social media

फिर मिक्‍सी में थोड़ा सा गर्म पानी, कॉफी पाउडर और चीनी मिलाकर 10 सेकंड तक ब्‍लेंड करें.

Photo Credit : social media

अब उबले दूध को कप में निकालें और इस कॉफी मिक्‍सचर को उबले दूध में डालें.

Photo Credit : social media

अब धीरे से चम्‍मच की मदद से इसे कॉफी में मिलाएं.

Photo Credit : social media

आपकी झागदार कॉफी तैयार है, इस पर हॉट चॉकलेट पाउडर छिड़क लें.

Photo Credit : social media