नवरात्र के लिए फलाहार बनाने के लिए ऐसे करें असली या नकली साबूदाना की पहचान

आप इसको पानी में भी डाल सकते है. पानी में डालने के बाद उसमें स्टार्च नजर आने लगेगा और वह लसलसा सा हो जाएगा.

वहीं, अगर साबूदाना नकली होगा तो पानी में वैसा का ही वैसा रहेगा जैसा उसको पहले पानी में डाला गया था.

असली साबूदाने की पहचान करने के लिए आप उसको चबा कर देख सकते हैं.

चबाने पर इसका स्वाद चावल जैसा महसूस हो सकता है और यह आपके दांतों पर चिपचिपा सा लग सकता है.

अगर साबूदाना नकली होगा तो यह आपको किरकिरा जैसा महसूस हो सकता है.

साबूदाना असली है या नकली आप इसको जलाकर भी देख सकते हैं. अगर जलाने पर यह मोटा हो जाएगा तो वह असली है.

नकली साबूदाने को जलाने के बाद वह जल जाएगा और राख बन जाएगा.