किडनी स्टोन की प्रॉब्लम काफी कॉमन हो गई है. इसके कई कारक हैं, आइये जानें.

Photo Credit : pexels

टमाटक में मौजूद छोटे-छोटे बीज गुर्दे में पथरी का कारण बनते हैं. क्या ये सच है?

Photo Credit : pexels

दरअसल गुर्दे की पथरी कैल्शियम ऑक्सालेट के क्रिस्टल से बनती है, जो टमाटर में कम होता है.

Photo Credit : pexels

इसलिए दावे के मुताबिक किडनी में स्टोन होने का खतरा नहीं रहता है.

Photo Credit : pexels

किडनी को हेल्दी बनाए रखने के लिए टमाटर बहुत फायदेमंद हैं. क्योंकि इनमें पानी ज्यादा होता है.

Photo Credit : pexels

टमाटर खाने से शरीर हाइड्रेट रहता है और किडनी में स्टोन को बनने से भी रोकता है.

Photo Credit : pexels

टमाटर में मौजूद लाइकोपीन एंटीऑक्सीडेंट स्टोन का खतरा कम करता है. लिहाजा टमाटर सुरक्षित हैं.

Photo Credit : pexels