अंडा-ब्रेड हाई कैलोरी फूड है. इससे दिनभर की एनर्जी मिलती है. कुछ इसे सैंडविच बनाकर भी खाते हैं.

Photo Credit : google

अगर आप भी रोजाना ब्रेकफास्ट में अंडा और ब्रेड खाते हैं, तो जानें सेहत के लिए ये कितना फायदेमंद है.

Photo Credit : google

अंडे और ब्रेड दोनों में ही कैलोरी की मात्रा ज्यादा पाई जाती है. इसे खाकर आपका पेट भरा रहता है.

Photo Credit : google

अंडा-ब्रेड में प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बॉडी बिल्डिंग में मददगार होता है, लेकिन.

Photo Credit : google

ब्रेड में ज्यादा कैलोरी और कम फाइबर होने की वजह से आपका वजन तेजी से बढ़ता है.

Photo Credit : google

डेली ब्रेड खाने से आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है और पेट से जुड़ी दिक्कतें भी हो सकती हैं.

Photo Credit : google

मैदे से बने ब्रेड के बजाय आप साबुत अनाज से बने ब्रेड को खाएं. इसमें कैलोरी कम और फाइबर ज्याादा होता

Photo Credit : google

अनाज से बने ब्रेड खाने से आपका पाचन ठीक रहेगा, कब्ज की समस्या दूर होगी और पेट रोजाना साफ होगा.

Photo Credit : google