स्किन पर दिखते हैं डायबिटीज होने के ये लक्षण, दिखने पर हो जाएं सावधान

डायबिटीज और स्किन

शरीर में शुगर लेवल बढ़ने के कारण स्किन को पर्याप्त मात्रा में पोषण नहीं मिल जाता, जिससे ड्राई, सेंसिटिव और इची स्किन जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.

त्वचा का काला पड़ना

गर्दन की त्वचा का काला पड़ना या कलर में बदलाव डायबिटीज के लक्षणों में से एक है.

घाव भरने में समय लगना

छोटे से छोटे घाव भरने में समय लगना डायबिटीज के लक्षणों में से एक है.

छोटे-छोटे छाले होना

ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने के कारण त्वचा में छोटे-छोटे छाले होना भी डायबिटीज का लक्षण है.

ज्यादा खुजली होना

त्वचा का ड्राई रहना या ज्यादा खुजली होना डायबिटीज की वजह से हो सकता है.