अधिक दर्द होने पर ऐसे काम करने से बचें जिनमें लंबे समय तक खड़ा होना पड़ता है.

Photo Credit : social media

आइस पैक से एड़ियों को दस से पंद्रह मिनट तक रोज दो बार सेक लगाएं.

Photo Credit : social media

ऐसे जूते ना पहने जो अच्‍छी तरह से फिट नहीं होते हों या जिनकी एड़ियां बहुत हार्ड हों.

Photo Credit : social media

जहां तक हो, हील्‍स ना पहनें और कंफर्टेबल जूते ही पहनें. जल्दी आराम मिलेगा.

Photo Credit : social media

डॉक्‍टर से चेकअप कराएं कि कहीं गठिया की समस्‍या तो नहीं है.

Photo Credit : social media

एक बाल्‍टी में गुनगुना पानी लें और इसमें दो चम्‍मच नमक डालें और इसमें पैर रखें.

Photo Credit : social media

पैर में नारियल या सरसों का तेल लगाएं और हल्‍के हाथों से एड़ियों और फूट की मसाज करें.

Photo Credit : social media