Sleep At Work8

क्या ऑफिस में आपको भी आती है नींद, आलस दूर भगाने को ट्राय करे ये ट्रिक

Sleep At Work (1)

ऑफिस में नींद आने पर एक ही कुर्सी पर ज्यादा देर न बैठें. काम के बीच में थोड़ा समय टहलने के लिए भी निकाला करें.

Sleep At Work1

नींद को दूर भगाने के लिए बीच-बीच में कुछ ब्रेक्स लेकर चलने-फिरने की आदत डाल लें. इससे आलस भी दूर होता है.

Sleep At Work2

ऑफिस में अगर आपकी शिफ्ट 8 से 9 घंटे की रहती है तो पर्याप्त नींद लेना भी काफी ज्यादा जरूरी है.

नींद की कमी से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा दोगुना हो सकता है. ऑफिस से घर आने के बाद कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें.

अच्छी नींद पाने के लिए जरूरी है कि आपके बिस्तर से मोबाइल और लैपटॉप जैसे गैजेट्स दूर रखे हों, जिससे ध्यान न भटके.

अगर आपका शेड्यूल रोजाना आए-दिन चेंज नहीं होता है, तो कोशिश करें कि सोने और जागने का एक फिक्स टाइम बना लें.

रात में तला-भुना खाने से बचें. अगर हम ऐसा खाना खाते हैं, जो पचने में वक्त लेता है, तो इससे भी नींद की समस्या देखने को मिलती है.