केला खाने का सही समय क्या है? सुबह, दोपहर या शाम... चलिए जानते हैं.

Photo Credit : pexels

दरअसल केला साल के 12 महीने मिलता हैं, मगर इसका बेवक्त सेवन नुकसानदायक है. 

Photo Credit : pexels

केल में मौजूद पूरे पोषक तत्व के फायदे के लिए इसे सही वक्त पर खाना जरूरी है. 

Photo Credit : pexels

तो चलिए जानें किस समय और किस तरीके से केला खाना सेहत के लिए अच्छा है. 

Photo Credit : pexels

सुबह केला खाना फायदेमंद है. सुबह के समय इंस्टेंट एनर्जी देने के लिए ये जरूरी है. 

Photo Credit : pexels

  केल में मौजूद पोटैशियम की भरपूर मात्रा, मांसपेशियों को मजबूत करती है. साथ ही एनर्जेटिक रखती है. 

Photo Credit : pexels

रात के समय केला खाने से नींद की क्वालिटी बेहतर होती है. इसमें मौजूद सेरोटोनिन दिमाग की मदद करता है.

Photo Credit : pexels