टैटू को साफ रखें. टैटू को साफ रखने और बैक्टिरिया से बचाने के लिए इसे एंटी बैक्टिरियल साबुन और पानी से धोएं.
टैटू आरटिस्ट द्वारा सुझाए गए मलहम की बहुत पतली परत लगाएं. मलहम का ज्यादा इस्तेमाल ना करें. इससे रैशेज यानि कि लाल दाने उगने की समस्या हो सकती है
भारी वर्कआउट या टैटू वाले जगह को बहुत ज्यादा मूवमेंट होने देने से बचें. जितना ज्यादा आप आराम करेंगे उतनी ही तेजी से यह ठीक होता जाएगा.
टैटू ठीक होने के बाद जब भी बाहर निकलें, तो SPF 50+ की एक पतली परत लगाना सुनिश्चित करें. यूवी किरणें स्याही के कणों को तोड़ देती हैं, जिससे टैटू फीका पड़ सकता है.
ऐसे कपड़े पहने से बचें जो मोटे और अनकम्फर्ट हों. ऐसे कपड़े टैटू वाली त्वचा में घर्षण पैदा करती है. जिससे शुरूआती दिनों में समस्या उत्पन्न हो सकती है.
टैटू बनवाने के एक महीने बाद तक स्वीमिंग करने से परहेज करें. स्वीमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाला क्लोरीन पानी टैटू के लिए ज्यादा अनुकूनल नहीं होता है.
{{ primary_category.name }}