सबसे जरूरी है कि प्रायोरिटी तय करें. एक समय में एक ही काम करना चाहिए. गैरजरूरी कामों को बाद में करें
Photo Credit : social media
काम में जो छुट्टियां मिले, उसे सही तरह मैनेज करें, जिससे घर के किसी जरूरी इवेंट मिस न हो.
Photo Credit : social media
ये बात समझनी चाहिए कि जिंदगी में जो समय आ रहे हैं, वो बीत जाएंगे और दोबारा नहीं आएंगे.
Photo Credit : social media
हर किसी के पास एक निश्चित समय है इसलिए टाइम को मैनेज करना सीखें. इससे चीजें बहुत आसान हो जाएंगी.
Photo Credit : social media
अगर एक काम निश्चित समय पर नहीं कर पा रहे है तो किसी दूसरे की मदद लें. लेकिन समय पर ही काम पूरा करें.
Photo Credit : social media
ऑफिस और फैमिली के लिए वक्त निकालते-निकालते खुद को समय देना न भूलें. ये मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी है.
Photo Credit : social media
अपनी हेल्थ के लिए खुद के लिए समय निकालना चाहिए. इससे आप खुद को और दूसरों को खुश रख पाएंगे.
Photo Credit : social media