stress

मानसिक कमजोरी को दूर करने के लिए खाएं ये चीजें, खुश रहेगा मन!

Work-related stress may increase risk of irregular heart rhythm

आज के इस दौर में तनाव इंसान की जीवनशैली का हिस्सा बन गया है.

इस फल के आगे अनार भी फेल!

आज हम तनाव कम करने वाले खाद्य पदार्थों के बारे में जानेंगे, जिनके सेवन से दिमाग से तनाव दूर हो जाएगा.

इस समय अपने आप को दें Chocolate Break, जानें चॉकलेट खाने का सही समय

डार्क चॉकलेट में कोको पाया जाता है, जिसके सेवन से आपके दिमाग से तनाव दूर हो जाएगा.

एवोकाडो विटामिन बी6 का बढ़िया स्रोत है जिसके सेवन से दिमाग से तनाव दूर हो जाएगा.

ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जिसके सेवन से दिमाग से तनाव दूर हो जाएगा.

हरी पत्तेदार सब्जियों में मैग्नीशियम भारी मात्रा में पाए जाते है. जिससे तनाव कम होता है.

टमाटर, और केला जैसे फर्मेंटेड फूड, नट्स और सीड्स आदि का सेवन करें.

All photo credit social media