नवजात के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें. अपने नवजात शिशु को रोज हल्के गुनगुने पानी से नहलाएं.

Photo Credit : social media

नवजात की स्किन को साफ करने के लिए हल्के हाइपोएलर्जेनिक बेबी साबुन का इस्तेमाल करें.

Photo Credit : social media

बच्चे को गीले कपड़े पहनाने से कैंडिडिआसिस जैसे फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

Photo Credit : social media

नवजात शिशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए स्तनपान जरूरी कराएं. फॉर्मूला मिल्क ठीक से उबालकर दें.

Photo Credit : social media

कमरे में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित करें. नमी से पैदा होने वाली फफूंद इंफेक्शन के खतरे को बढ़ा सकती है

Photo Credit : social media

डायपर को समय-समय पर बदलते रहें, आप नैपी रैशज क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Photo Credit : social media

बच्चे को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण कराना न भूलें. ये संक्रमणों से बचाता है.

Photo Credit : social media

इस मौसम में नवजात शिशु को ज्यादा कपड़े न पहनाएं. पानी उबालकर ही प्रयोग करें.

Photo Credit : social media