क्या आपकी भी उंगलियां हो जाती हैं सुन्न?

रुमेटीइड गठिया

रुमेटीइड अर्थराइटिस (आरए) एक ऑटोइम्यून डिजीज है, जो जोड़ों में सूजन, कोमलता और दर्द का कारण बनता है.

डायबिटीज

डायबिटीज से पीड़ित 50% लोगों में यह स्थिति विकसित हो सकती है. डायबिटिक न्यूरोपैथी नामक स्थिति की वजह से भी ऐसा होता है.

कार्पल टनल सिंड्रोम

कार्पल टनल सिंड्रोम की वजह से भी ऐसा होता है. इस स्थिति में मरीजों की अंगूठे, तर्जनी और मध्यमा उंगलियों में सुन्नता महसूस होती है.

स्ट्रोक

हाथों की उंगलियां सुन्न होने के पीछे की वजह स्ट्रोक भी हो सकती है. ऐसी स्थिति में एक बार अपनी जांच जरूर कराएं.

संक्रमण

उंगलियां सुन्न होने के पीछे कुछ संक्रमण भी वजह हो सकती है. जैसे लाइम डिजीज, सिफलिस, एचआईवी, कुष्ठ रोग, जिसे हैनसेन रोग.